राजगढ़: ठंड जैसे ही शुरू होती है सीताफल भी बाजार में नजर आने लगते हैं. जंगल में होने वाला फल सीताफल जितना स्वादिष्ठ और पौष्टिक होता है उतना कोई दूसरा फल नहीं. पेड़ पर पके हुए सीताफल के स्वाद के आगे सब फेल. शक्कर से भी ज्यादा मीठा होता है यह फल. राजगढ़ के आसपास के जंगलों में सीताफल के बड़े बड़े बगीचे हैं जिन्हें कई लोग ठेके पर भी देते हैं.
राजगढ़ के आसपास होती है सीताफल की खेती
विभिन्न तरह के विटामिन्स और पौष्टिक गुणों से भरपूर सीताफल मनुष्य के शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के बाद पाटन गांव में सीताफल के पेड़ों का बड़ा जंगल है. यहां निवास करने वाले ग्रामीण गेंहू, चने के साथ साथ सीताफल की भी खेती करते हैं. साल भर की रोजी रोटी का इंतजाम इसी जंगली फल से करते हैं.
जितना बड़ा फल उतना अच्छा दाम
जैसे-जैसे सीताफल की बाजार में आवक होती है वैसे-वैसे उसकी मांग बढ़ती जाती है. ये थोक व्यापारियों के पास भी पहुंचने लगते हैं और इनके दाम दोगुना से तीन गुना तक पहुंच जाते हैं. सीताफल की खेती करने वाले किसान भोला का कहना है कि सीताफल का सीजन आते ही राजगढ़ के बाजार में ही अपने फल ले जाकर बेचते हैं. सीजन में एक से डेढ़ लाख रुपये कमा लेते हैं. सीताफल की कीमत 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक होती है. जितना ज्यादा बड़ा फल होता है उसकी उतनी ही ज्यादा कीमत होती है.