राजगढ़ :मंगलवार दोपहर एसआई दीपांकर गौतम अपनी बाइक से ब्यावरा देवास हाईवे पर थे और ब्यावरा देहात थाने की और जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की तेज रफ्तार कार ने एसआई की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार एसआई को 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे एसआई को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चौंटे आईं.
इलाज के दौरान एसआई की मौत
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल एसआई को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति देख भोपाल रेफर किया गया लेकिन भोपाल पहुंचने से पूर्व ही एसआई ने दम तोड़ दिया. मंगलवार देर शाम तक यह सड़क दुर्घटना केवल एक अनहोनी बनी रही, लेकिन बुधवार की सुबह जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई.
क्या लव ट्रायएंगल में हुई एसआई की हत्या?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई को कार से कुचलने के बाद महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी ने देहात थाने पहुंचक अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि हमने एसआई को मार दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस सूत्रों का कहाना है कि महिला आरक्षक और सह आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था और आपसी झगड़े के कारण वे दोनों पिछले कुछ समय से अलग हो गए थे. इसी बीच महिला आरक्षक की सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम से दोस्ती हो गई. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि महिला आरक्षक की जिंदगी में पुराने प्रेमी की एंट्री से ये लव ट्राएंगल का मामला बन गया और किन्हीं कारणों से महिला आरक्षक और उसके पूर्व प्रेमी ने एसआई दीपांकर गौतम की हत्या कर दी. हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.