मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ भी अब हॉट सीट, सीएम और पूर्व सीएम की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे रोडमल नागर - RAJGARH CANDIDATE RODMAL NAGAR

राजगढ़ में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से हॉट सीट में गिनती की जा रही है. बीजेपी ने यहां रोडमल नागर को अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को सीएम और पूर्व सिएम के मौजूदगा में रोडमल नामांकन दाखिल करेंगे.

BJP Rajgarh candidate Rodmal Nagar will file nomination in the presence of CM Mohan Yadav and former CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे बीजेपी राजगढ़ प्रत्याशी रोडमल नागर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:56 AM IST

राजगढ़.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राजगढ़ का दौरा करेंगे. इस मौके पर उनकी मौजूदगी में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी राजगढ़ सीट पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में रोडमल नागर के नामांकन के बाद सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह उनके समर्थन में एक आमसभा को संबोधित करेंगे.

33 साल बाद लोकसभा चुनाव में दिग्विजय

राजगढ़ लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रोडमल नागर को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से उनके प्रतिद्वंदी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह 33 साल बाद लोकसभा चुनाव में उतरे हैं. जिसके बाद से राजगढ़ लोकसभा सीट की हॉट सीटों में गिनती की जा रही है. देश और प्रदेश स्तर पर राजगढ़ लोकसभा सीट की चर्चा की जा रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए यह सीट अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें:

निशा बांगरे के लिए मुश्किल हुई सियासी राह, पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने छोड़ा हाथ, कांग्रेस को बताया जलता घर

कांग्रेस के दिनेश यादव रखते हैं 32 बोर की पिस्टल, बीजेपी के आशीष दुबे के पास 35 करोड़ की संपत्ति, जानें जबलपुर के मुख्य प्रत्याशियों के बारे में

शुभ मुहूर्त में नामांकन होगा दाखिल

भाजपा 400 के आंकड़े को पार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. सोमवार सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ पहुंचेंगे. मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए शुभ मुहूर्त में ही रोडमल नागर का नामांकन दाखिल कराया जाएगा. इस दौरान उनके साथ सीएम व पूर्व सीएम के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह और गौतम टेटवाल भी उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details