राजगढ़.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राजगढ़ का दौरा करेंगे. इस मौके पर उनकी मौजूदगी में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी राजगढ़ सीट पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में रोडमल नागर के नामांकन के बाद सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह उनके समर्थन में एक आमसभा को संबोधित करेंगे.
33 साल बाद लोकसभा चुनाव में दिग्विजय
राजगढ़ लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रोडमल नागर को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से उनके प्रतिद्वंदी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. दिग्विजय सिंह 33 साल बाद लोकसभा चुनाव में उतरे हैं. जिसके बाद से राजगढ़ लोकसभा सीट की हॉट सीटों में गिनती की जा रही है. देश और प्रदेश स्तर पर राजगढ़ लोकसभा सीट की चर्चा की जा रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए यह सीट अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: |