राजगढ़। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें से कई सांसदों को दोबारा से मौका दिया गया है, वहीं कई नाम काटे भी गए हैं. जिन्हें टिकट दिया गया है उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और उनके द्वारा आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई जा रही है. मध्यप्रदेश की राजगढ़ सीट की यदि हम बात करे तो यहां से भाजपा ने रोडमल नागर को लगातार तीसरी मर्तबा मौका दिया है. जिसके बाद रोडमल नागर के समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाईं.
2014-2019 में हासिल की बढ़ी जीत
राजगढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रोडमल नागर को लगातार तीसरी बार मौका दिया है. वर्ष 2014 में रोडमल नागर ने कांग्रेस के प्रत्याशी नारायण सिंह आमलाबे को 2 लाख 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर संसद में कदम रखा था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद नागर को दोबारा से टिकट मिला और उसमें भी उन्होंने कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी मोना सुस्तानि जो की वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं को करीब 4 लाख 31 हजार वोटों से हराया था.
Also Read: |