राजगढ़। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिले में मंगलवार की देर शाम से बारिश का दौर जारी है. जिले के नदी और नाले उफान पर हैं. बुधवार को कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चो के लिए स्कूल में अवकाश रहा. गुरुवार को भी तेज बारिश के कारण कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने गुरुवार अलसुबह 4 बजे के लगभग व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश के आदेश जारी किए.
नेवज और अजनार नदी उफान पर
राजगढ़ जिले से निकलने वाली नेवज और अजनार नदी के साथ साथ अन्य नदी नाले भी उफान पर हैं. पुल व पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे भी हालात देखने को मिल रहे हैं. जिले की सबसे बड़ी सिंचित परियोजनाओं में से एक मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण 17 में से लगभग 10 गेट बुधवार को ही खोले जा चुके है. लगातार बारिश के चलते और गेट खुलने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, प्रशासन शहरी वा ग्रामीण स्तर पर भी लगातार अलर्ट जारी कर रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |