राजगढ़।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के ''आशिक के जनाजे'' वाले बयान पर अपनी एक सभा के दौरान प्रतिक्रिया दी है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमित शाह 17 बार दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे हैं. आपको बता दें शुक्रवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर भी प्रहार किया था.
शायरी कर दिग्विजय पर साधा निशाना
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोडमल नागर को भारी लीड से जिताने की लोगों से अपील करते हुए कहा था कि, इनकी राजनीति से ऐसी विदाई करना है कि ''आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले.'' अमित शाह के बयान का यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मीडिया की सुर्खियां बना. लोगों ने भी अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी.
दिग्विजय बोले-शाह की मुझ पर इतनी कृपा
दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के बयान पर शनिवार को पलटवार करते हुए अपने फेसबुक और 'X' पेज पर लिखा कि ''मुझ पर अमित शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं. अब आपकी मर्ज़ी है, लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूंगा.''
Also Read: |