मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी गारंटी को बताया धुआं और दिखावा, दिग्विजय सिंह ने चुनावी सभा में पीएम व भाजपा पर साधा निशाना - Digvijay Comments on Modi - DIGVIJAY COMMENTS ON MODI

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद दिग्विजय सिंह बीजेपी पर और अधिक हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं.

DIGVIJAY COMMENTS ON MODI
दिग्विजय सिंह ने पीएम पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 4:46 PM IST

दिग्विजय सिंह ने चुनावी सभा में पीएम व भाजपा पर साधा निशाना

राजगढ़. पूर्व सीएम व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा है (Digvijay comments on Modi ). दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी धुएं जैसी है, जिसे देखा जा सकता है पर पकड़ा नहीं जा सकता. पूर्व सीएम ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला..

मोदी गारंटी पर ये बोले दिग्विजय

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे यहां पदयात्रा करते हुए नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन कर रहे हैं. इसी सभा के दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, ' मोदी गारंटी केवल धुएं की माफिक है. आप देख सकते हैं लेकिन उसे पकड़ नहीं सकते. और ये मिलेगी भी नहीं, इन्होंने वादा किया था भोपाल में आकर कि मोदी गारंटी है भ्रष्टाचारियों को जेल भेजूंगा. अजीत पवार जिसने घोटाला किया है जेल जाएगा. पता चला 3 दिन के बाद जेल तो नहीं गया, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री जरूर बन गए. अब आप बताओ इस मोदी गारंटी को हम कहां ले जाएं.

Read more -

बौखलाए कांग्रेस नेताओं की विवादित टिप्पणी, परेशान हुई बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची

जेपी नड्डा का विपक्षी दलों पर निशाना "कुछ लोग जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं, बाकी परिवारवाद बढ़ाने में जुटे"

तीखे तेवर दिखा रहे दिग्विजय

गौरतलब है कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद दिग्विजय सिंह बीजेपी पर और अधिक हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं. वे लगातार अपनी सभाओं में बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं इस बार उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया. देखना ये होगा कि पूर्व सीएम के इन बयानों का क्या असर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details