राजगढ़. पूर्व सीएम व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा है (Digvijay comments on Modi ). दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी धुएं जैसी है, जिसे देखा जा सकता है पर पकड़ा नहीं जा सकता. पूर्व सीएम ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला..
मोदी गारंटी पर ये बोले दिग्विजय
अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे यहां पदयात्रा करते हुए नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन कर रहे हैं. इसी सभा के दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, ' मोदी गारंटी केवल धुएं की माफिक है. आप देख सकते हैं लेकिन उसे पकड़ नहीं सकते. और ये मिलेगी भी नहीं, इन्होंने वादा किया था भोपाल में आकर कि मोदी गारंटी है भ्रष्टाचारियों को जेल भेजूंगा. अजीत पवार जिसने घोटाला किया है जेल जाएगा. पता चला 3 दिन के बाद जेल तो नहीं गया, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री जरूर बन गए. अब आप बताओ इस मोदी गारंटी को हम कहां ले जाएं.
Read more - |