मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, नीचे दबने से एक यात्री की मौत, 12 घायल - Rajgarh bus accident - RAJGARH BUS ACCIDENT

पिछले दिनों राजगढ़ में हुए भीषण ट्रेक्टर ट्रॉली हादसे के बाद मंगलवार रात एक और बड़ा हादसा हो गया. शहर के बड़े पुल के पास भोपाल से जयपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस रॉन्ग साइड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई,जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

RAJGARH BUS ACCIDENT
हादसे के बाद यात्रियों को रेस्क्यू करती पुलिस. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 9:00 AM IST

राजगढ़. मंगलवार की रात 9 बजे भोपाल से जयपुर की और जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक AR 06 A 9969 राजगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. नेशनल हाईवे जयपुर-जबलपुर रोड पर बस पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को रेस्क्यू किया गया.

ऐसे हुआ ये हादसा

बस में मौजूद यात्री ताहिर कश्मीरी ने कहा,'' बस भोपाल से चली थी. मैं भी जयपुर जा रहा था, बस राजगढ़ पहुंची उस दौरान हल्का-हल्का पानी भी गिर रहा था अचानक से बस का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलती हुई पलट गई. मैं खुद इस हादसे में कैसे बच गया पता नहीं. हमने बस मे फंसे हुए लोगों की मदद की, उन्हें बाहर निकाला और पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.'' वहीं घटना को लेकर चौकी प्रभारी एएसआई अमृत लाल ने कहा, ''बड़ी पुलिया के पास बस पलटी है,जिसमें अभी तक 11 घायल अस्पताल में आ चुके है,एक व्यक्ति मृत अवस्था में आया है. एक अति गंभीर घायल व्यक्ति को भोपाल के लिए रेफर किया है. मृत व्यक्ति के शव को पीएम के लिए मर्चुरी में पहुंचा दिया गया है.''

Read more -

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 13 लोगों की मौत

पिछले दिनों 13 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि राजगढ़ में कुछ दिनों पहले ही हुए ट्रेक्टर ट्रॉली हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और उसके बाद यह बस हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि घटना के तुरंत बाद ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया. बस में अगर आग लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details