राजगढ़।पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से लगभग 33 वर्ष के बाद वापस मैदान में उतरे हैं. दिग्विजय सिंह का एक कथित एडिटेड वीडियो राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जो कहीं न कही विधायक की मुश्किलें बढ़ा सकता है. क्योंकि वीडियो के पोस्ट होने के बाद पूरे जिले की कांग्रेस ने तथ्यों के साथ कोतवाली थाने में विधायक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चुनाव आयोग से भी उस वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से हटाने के लिए आग्रह किया गया है.
BJP विधायक ने पोस्ट किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को राजगढ़ से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव की फेसबुक आईडी से एक वीडियो कंटेंट के साथ पोस्ट किया जाता है, जिसमें लिखा होता है, ''ऐसे है हमारी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह जी. ये कैसे सनातन धर्म की रक्षा करेंगे, कैसे लोकसभा क्षेत्र का विकास करेंगे, समझा जा सकता है? राजगढ़ लोकसभा क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि, सभी इस वीडियो को ध्यान से देखें की कैसे दिग्विजय सिंह सावरकर के नाम से गलत टिप्पणी कोट करते हुए कहते है, "हिन्दू धर्म का हिन्दुत्व से कोई नाता नहीं, गाय एक ऐसा पशु है जो खुद के मल में लौट लेती है, वो कहा से हमारी माता हो सकती है. उसके गोमांस को खाने में कोई खराबी नहीं.ऐसे धर्म विरोधी बयानों से माहौल खराब करते हैं दिग्विजय सिंह और हिंदुओ को जाति धर्म के नाम पर भड़काने का काम करते हैं.''
सबूतों के साथ थाने पहुंचे कांग्रेसी
यह वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया. जिले के पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेसियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव के द्वारा पोस्ट किए गए कथित वीडियो को एडिटेड बताया और मय प्रमाणों के साथ शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते हुए भाजपा विधायक अमर सिंह यादव और अन्य भाजपाइयों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
Also Read: |