मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपियों का निकाला जुलूस, बोले 'गुंडा गर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है', थाना के सामने मचा रहे थे आतंक - Rajgarh Procession of accused - RAJGARH PROCESSION OF ACCUSED

नरसिंहगढ़ थाना के सामने आतंक मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया. मंगलवार को न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपियों का जुलूस निकाला गया. जिसमें आरोपी 'गुंडा गर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है' कहते नजर आ रहे हैं.

Procession of accused before presenting them in court
न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले आरोपियों का जुलूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 9:44 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस थाने के सामने आतंक मचाने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल हिरासत में लिया गया और मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने से पूर्व शहर में इनका जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में आरोपियों ने 'गुंडा गर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है' का नारा लगाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

मंदिर परिसर की भूमि विवाद में आरोपियों को भेजा जेल (ETV Bharat)

असामाजिक तत्व ने जान से मारने की दी धमकी

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नरसिंहगढ़ नगर में स्थित चोपड़ा हनुमान मंदिर की भूमि पर हो रहे कब्जे से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है करीब 1 महीने से मंदिर परिसर के भूखंड पर तार फेंसिंग का विवाद गर्माया हुआ था. दोनों पक्ष मामले को लेकर अपना-अपना दावा पेश कर रहे थे. इसी बीच मंदिर समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि परिसर के भूखंड पर कब्जा करने वाले असामाजिक तत्वों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और इसको लेकर नरसिंहगढ़ थाने पर ज्ञापन देने पहुंचे.

आरोपियों ने किया हमला

मंदिर समिति के सदस्य जब थाना में शिकायत कर बाहर निकले तो कुछ आरोपियों ने थाने के सामने ही उन पर हमला कर दिया. जिसमें अंकित सक्सेना नामक एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद पुलिस ने फरियादी अंकित की शिकायत पर आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया और 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 294 ,323, 506, 308 ,341, 120b और IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया. जिसमें वीरेंद्र सिंह पवार, अभिषेक वर्मा, दीपक वर्मा ,बबलू वर्मा ,सुनील वर्मा ,विजय वर्मा ,संदीप वर्मा ,रूप सिंह, मोहर सिंह और युवराज सिंह के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

ऑर्डर पर बाइक चोरी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार, 25 से 30 बाइकें बरामद, गुजरात से जुड़े तार

जिन पैसों के लिए दोस्तों को मारा, वही नहीं मिली, दोस्ती को कलंकित करने वाले अब जेल में बंद

न्यायालय ले जाने से पहले निकाला जुलूस

मंगलवार को आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिसमें आरोपी 'गुंडा गर्दी पाप है और पुलिस हमारी बाप है' कहते हुए नजर आए. वहीं, इस मामले में नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि "गाड़ी नहीं होने के कारण आरोपियों को पैदल न्यायालय तक ले जाया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details