राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस थाने के सामने आतंक मचाने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल हिरासत में लिया गया और मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने से पूर्व शहर में इनका जुलूस भी निकाला गया. जुलूस में आरोपियों ने 'गुंडा गर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है' का नारा लगाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
असामाजिक तत्व ने जान से मारने की दी धमकी
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नरसिंहगढ़ नगर में स्थित चोपड़ा हनुमान मंदिर की भूमि पर हो रहे कब्जे से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है करीब 1 महीने से मंदिर परिसर के भूखंड पर तार फेंसिंग का विवाद गर्माया हुआ था. दोनों पक्ष मामले को लेकर अपना-अपना दावा पेश कर रहे थे. इसी बीच मंदिर समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि परिसर के भूखंड पर कब्जा करने वाले असामाजिक तत्वों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और इसको लेकर नरसिंहगढ़ थाने पर ज्ञापन देने पहुंचे.
आरोपियों ने किया हमला
मंदिर समिति के सदस्य जब थाना में शिकायत कर बाहर निकले तो कुछ आरोपियों ने थाने के सामने ही उन पर हमला कर दिया. जिसमें अंकित सक्सेना नामक एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद पुलिस ने फरियादी अंकित की शिकायत पर आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया और 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 294 ,323, 506, 308 ,341, 120b और IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया. जिसमें वीरेंद्र सिंह पवार, अभिषेक वर्मा, दीपक वर्मा ,बबलू वर्मा ,सुनील वर्मा ,विजय वर्मा ,संदीप वर्मा ,रूप सिंह, मोहर सिंह और युवराज सिंह के नाम शामिल हैं.