उदयपुर. बाठेड़ा कला में राजस्थान के पहले होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और अवधेशानंद महाराज ने हवन यज्ञ के साथ किया. इस अवसर पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इस तरह का वेलनेस सेंटर ग्रामीण इलाके में स्थापित किया गया है. जनजाति क्षेत्र में इस तरह के सेंटर खुलेंगे तो इसका सीधा लाभ इस क्षेत्र को मिलेगा.
राजबाग होलिस्टिक वेलनेस सेंटर के चेयरमैन राजेंद्र कुमार नलवाया व वाइस चेयरमैन योगेश कुमार ने बताया कि डॉ. श्याम नदुगले व उनकी टीम की देखरेख में इस सेंटर पर नॉन क्यूरेटिव व क्यूरेटिव बीमारियों का उपचार होगा. यह वेलनेस सेंटर राजस्थान में अपनी तरह का पहला व अनूठा सेंटर है, जिसका संचालन ट्रांस होटल एंड रिसोर्टस हैदराबाद के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि व्यक्ति प्राकृतिक जीवन शैली अपनाते हुए प्राकृतिक औषधियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से किसी भी प्रकार की बीमारी में अधिकतम अच्छे परिणाम हासिल कर सकता है.