छतरपुर: ऑनलाइन लूडो गेम खेलते-खेलते राजस्थान की एक लड़की बुंदेलखंड के लड़के पर दिल हार बैठी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार ऐशा परवान चढ़ा कि लड़की अपने आप को नहीं रोक पाई और राजस्थान से छतरपुर पहुंच गई. दोनों ने गुरुवार को कोर्ट में शादी कर ली हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.
बुंदेलखंड के छतरपुर में रहने वाले युवक अमन अग्रवाल को राजस्थान के कोटा निवासी प्रियंका साईंनी से ऑनलाइन लूडो गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया. 2 साल से दोनों के बीच लगातार बातें चल रही थीं. धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंची लेकिन लड़की का परिवार शादी के खिलाफ था. वहीं दोनों आपस में शादी करना चाहते थे.
राजस्थानी लड़की ने छतरपुर के लड़के से की कोर्ट मैरिज (Etv Bharat)
अमन शादी की बात करने को लेकर प्रियंका के परिजनों से मिलने राजस्थान पहुंचा. लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. लड़के ने पुलिस में रिपोर्ट करने की कोशिश की लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. पर लड़की हार मानने को तैयार नहीं थी. राजस्थान से भागकर वह छतरपुर पहुंची जहां अदालत में आज दोनों ने शादी रचा ली.
इस बारे में बताते हुए अधिवक्ता रवि पांडे ने कहा कि दोनों को ऑनलाइन लूडो गेम के माध्यम से प्यार हो गया था. लड़का कई बार लड़की और उसके परिजनों से मिलने राजस्थान गया. लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ मारपीट भी की. वहां की पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी. आज छतरपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग करते हुए दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ करवाई गई है. वहीं लड़का-लड़की अमन अग्रवाल और प्रियंका साईंनी ने कहा कि शादी करके हम दोनों बहुत खुश हैं लेकिन घर के लोग नाराज हैं.