राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानसून की ट्रफ लाइन पहुंची बीकानेर के पास, बरसात को लेकर आया बड़ा अपडेट - Rajasthan Weather Update

राजस्थान में मौसम को लेकर अपडेट आया है. जिसमें जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. मानसून की ट्रफ अब बीकानेर से होकर गुजर रही है. जिससे प्रदेश में इस महीने के आखिर तक बारिश जारी रहने के आसार हैं.

Rajasthan Weather Update
राजस्थान मौसम अपडेट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 4:59 PM IST

जयपुर:प्रदेश में बीते 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई है, तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. इस दौरान सर्वाधिक बारिश डबोक (उदयपुर) में 10.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्व राजस्थान पर बना हुआ है. इससे राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज भी मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान छुटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

अब तक आंकड़ों में बारिश: मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में 01 जून से 19 सितम्बर के दौरान दीर्घावधि वर्षा औसत से 58% अधिक दर्ज की गई है. इस दौरान राजस्थान में वास्तविक वर्षा 671.1 मिमी हुई है, जबकि सामान्यतः यह 423.5 मिमी होती है. जो इस बार 58 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में अब तक 609 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, जबकि अब तक 49 प्रतिशत ज्यादा होकर 908.08 एमएम पानी बरस चुका है. पश्चिमी राजस्थान की बात करें, तो यहां 481.8 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है. जबकि सामान्यतः यहां 275.07 मिमी बारिश होती है. यह सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा है.

पढ़ें:मौसम विभाग ने बताया कब विदा होगा मानसून , तापमान में दर्ज होने लगी है गिरावट - Rajasthan Weather Update

अगले हफ्ते का पूर्वानुमान:मौसम विभाग ने अगले हफ्ते के लिए बताते हुए कहा है कि 21 से 26 सितंबर तक अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होगी. कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है. वहीं 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details