जयपुर.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जनवरी शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस दौरान दिन-रात के तापमान में गिरावट आएगी. रविवार सुबह राज्य के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और पारा सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. 20 जनवरी को सुबह घना कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन वाली सर्दी पड़ने की संभावना है. मंगलवार 21 जनवरी और बुधवार 22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आने से राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल अगले तीन दिन राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा 21 तारीख से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
आज इस तरह रहेगा मौसम :मौसम विभाग ने शनिवार को 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें भरतपुर संभाग के मुख्यालय के अलावा करौली , धौलपुर और सवाई माधोपुर में अति घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा अलवर, बारां , चित्तौड़गढ़, दौसा , झुंझुनूं , कोटा, सीकर , चूरू , हनुमानगढ़ और गंगानगर में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. इन सभी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार 19 जनवरी को राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट रहेगा.