जयपुर:प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज सतही हवा और मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. इन जिलों में अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, दौसा, टोंक, धौलपुर, करौली प्रतापगढ़, और सवाई माधोपुर शामिल है. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश होगी. वहीं चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी. सवाई माधोपुर और आसपास के कई एरिया में आज सुबह से बरसात का दौर जारी है.
बुधवार को यहां बरसे मेघ :पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली में 127MM (5 इंच से ज्यादा) दर्ज हुई. करौली के महावीरजी में 102MM पानी गिरा, वहीं सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 88, मलारना डूंगर में 42, जयपुर के बस्सी में 34, नागौर के डीडवाना में 44, भरतपुर के नगर में 34, दौसा के बसवा में 115, दौसा शहर में 85, चूरू के सरदारशहर में 71, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88, बहादुरपुर में 46 और बीकानेर के छतरगढ़ में 45MM बरसात दर्ज हुई.