राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में मानसून की मेहरबानी जारी, इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट - Rajasthan Weather Update

प्रदेश में मानसून की मेहरबानी का दौर जारी है. गुरुवार को भी मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं , चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मानसून की मेहरबानी
मानसून की मेहरबानी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 12:06 PM IST

जयपुर:प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज सतही हवा और मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. इन जिलों में अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, दौसा, टोंक, धौलपुर, करौली प्रतापगढ़, और सवाई माधोपुर शामिल है. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश होगी. वहीं चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी. सवाई माधोपुर और आसपास के कई एरिया में आज सुबह से बरसात का दौर जारी है.

बुधवार को यहां बरसे मेघ :पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली में 127MM (5 इंच से ज्यादा) दर्ज हुई. करौली के महावीरजी में 102MM पानी गिरा, वहीं सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 88, मलारना डूंगर में 42, जयपुर के बस्सी में 34, नागौर के डीडवाना में 44, भरतपुर के नगर में 34, दौसा के बसवा में 115, दौसा शहर में 85, चूरू के सरदारशहर में 71, अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 88, बहादुरपुर में 46 और बीकानेर के छतरगढ़ में 45MM बरसात दर्ज हुई.

पढ़ें: मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और सीकर पर, 25 जिलों में 5 दिन होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी -

बुधवार को चूरू, अलवर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में 2 लेकर 5 इंच तक बरसात हुई. करौली और दौसा में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. चूरू में भी तेज बारिश से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में बीते दो दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर आज भी सुबह से जारी है. मानसून के सीजन में राज्य में अब भी सामान्य से 4 फीसदी कम बारिश हुई है. एक जून से 24 जुलाई तक राजस्थान में औसत बारिश 174MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 166.6MM बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details