राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक, माउंट आबू में 1 डिग्री पहुंचा पारा - RAJASTHAN MAUSAM

प्रदेश में आज कई जगह कोहरा छाया हुआ है. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है.

भीलवाड़ा का तापमान
भीलवाड़ा का तापमान (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 11:35 AM IST

भीलवाड़ा :मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में बीते दो दिन से कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. बारिश के बाद एकाएक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को अचानक कोहरा भी बढ़ गया है. कोहरा ज्यादा होने के कारण भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आमजन ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

रबी की फसल में होगा फायदा : भीलवाड़ा कृषि विभाग की संयुक्त निदेशक गोपाल लाल कुमावत ने कहा कि दो दिन पूर्व हुई बरसात के साथ ही लगातार कोहरे के कारण रबी की फसल में फायदा होगा. भीलवाड़ा जिले में 2 लाख 25000 हेक्टेयर भूमि में रबी की फसल की बुवाई हो रखी है. किसान वर्तमान समय में फसलों की नहरी व नलकूप के माध्यम से सिंचाई भी कर रहे हैं.

पढ़ें.माउंट आबू में शीतलहर जारी, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

पाला पड़ने से बचाने के लिए दी सलाह :गोपाल लाल कुमावत ने ठंड से पाला पड़ने का अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि फसलों को पाला पड़ने से बचाने के लिए खेत की मेड़ पर धुआ करें और फसलों की सिंचाई करें. फसलों में नमी रहने से पाला पड़ने की संभावना नहीं रहेगी.

पढ़ें: ठंड से कांप रहा राजस्थान! मावठ के बाद अब कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, इन जिलों में अलर्ट - RAJASTHAN MAUSAM

हिल स्टेशन पर ठंड बरकरार : सिरोही जिले में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, माउंट आबू के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 3 डिग्री तक नीचे चला गया है. न्यू ईयर मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. माउंट आबू पहुंचे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

धौलपुर में सर्दी का सितम :पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में कड़ाके की सर्दी और शीत लहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सर्दी से बचने के लिए लोग आग लगाकर अलावों का सहारा ले रहे हैं. सोमवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीत लहर की वजह से लोग घरों में दुबके हुए हैं. उधर मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट घोषित कर रखा है. मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है.

Last Updated : Dec 30, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details