राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में छाया कोहरा, पारा गिरने से बढ़ी सर्दी - पारा गिरने से सर्दी

सीकर में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी घट गई. जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

सीकर में छाया कोहरा
सीकर में छाया कोहरा (फोटो ईटीवी भारत सीकर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 10:27 AM IST

सीकर.दीपावली के बाद सीकर में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत से चलने वाली हवाओं ने प्रदेश का मौसम बदल दिया है. इन हवाओं के कारण जहां प्रदेश में ठंडक बढ़ी है, वहीं सीकर में आज भी कोहरा देखा गया. आज सुबह न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक चक्रवाती तंत्र सक्रिय है, जिसके असर से आगामी दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. हालांकि नवम्बर माह का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो चुका है, लेकिन दिन में गर्मी का असर जारी है. जिले में कई स्थानों पर शनिवार को भी सुबह हल्का कोहरा छाया। दिन के तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आई. शाम को भी जल्द ही सर्दी का जोर बढ़ने लगा. सीकर में इस सीजन में पहली बार शहर में सुबह कोहरा छाया रहा. करीब 250 मीटर बाद सब कुछ धुंधला सा ही नजर आया. शुक्रवार रात से पूर्वी हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई, जिससे शनिवार सुबह सीकर में हल्का कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता भी 250 मीटर तक सीमित हो गई थी.

सीकर में छाया घना कोहरा (फोटो ईटीवी भारत सीकर)

पढ़ें: सरहदी जिले श्रीगंगानगर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई शून्य

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस था. इस बदलाव के बावजूद आज सुबह न्यूनतम तापमान में आधे डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन ठंड का असर अब भी बना हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details