जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर सोमवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे और धुंंध के साथ हुई है. राजधानी जयपुर में सुबह ट्रैफिक पर बड़ा असर देखा गया और लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए सड़कों से गुजरते हुए नजर आए. हालात यह रहे कि विजिबिलिटी भी 50 मीटर के आसपास रह गई. सुबह 8 बजे बाद मौसम खुलने लगा और विजिबिलिटी 150 मीटर हो पाई. इस बीच जैसलमेर का सोनार किला भी धुंध से घिरा रहा और किले के ऊपर से शहर नजर नहीं आया. प्रदेश के खेतों में भी किसान पाला गिरने की आशंका से परेशान नजर आए. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार नए साल का सेलेब्रेशन करने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों और लबादे के साथ करना पड़ेगा. खाने-पीने की चीजें भी गर्म ही रहें तो सही रहेगा.
राज्य में अनेक स्थानों पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 5.2 डिग्री और जैसलमेर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक बार फिर माउंट आबू में अल सुबह गाड़ियों के साथ घास पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई. यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान का मौसम (ETV Bharat Rajasthan) पढे़ं.भीलवाड़ा में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक, माउंट आबू में 1 डिग्री पहुंचा पारा
फ्लाइट की आवाजाही पर पड़ा असर :जयपुर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स की आवाजाही में मौसम का असर नजर आया. देर रात एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल गड़बड़ा गया. यहां एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गई. कुआलालंपुर, दिल्ली, हैदराबाद, बैंकॉक, बेंगलुरु, मुंबई और अबू धाबी की फ्लाइट में देरी होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी तरह से जोधपुर से जयपुर आने वाली फ्लाइट लेट हो गई. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6e 7406 लेट हुई. जोधपुर से सुबह 10:05 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट सोमवार को देरी के कारण 10:55 बजे आएगी. उदयपुर से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6e 7718 भी देरी से चली. सुबह 9:25 बजे आने वाली फ्लाइट देरी के कारण सुबह 9:45 तक आई, जबकि बेंगलुरु से जयपुर आने वाली फ्लाइट रद्द हो गई. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6e 6243 बेंगलुरु से सुबह 7:55 बजे जयपुर आती है, जो आज खराब मौसम के कारण रद्द हो गई.
माउंट आबू में मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए लोग (ETV Bharat Sirohi) आज 12 जिलों में रहेगा अलर्ट :राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. सोमवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कोहरे और कोल्ड-वेव चलने से सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है.
हर तरफ बर्फ की चादर जमी (ETV Bharat Sirohi) 1 जनवरी तक जारी रहेगी शीत लहर :मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान में साल 2025 की पहली तारीख तक शीत लहर का असर बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अलवर , भरतपुर , दौसा, धौलपुर , जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है. हालात यह रहे कि रविवार को प्रदेश के 14 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से भी कम रहा.