जयपुर. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक ट्रब लाइन उत्तर पूर्वी राजस्थान की तरफ शिफ्ट होने के बाद अब दो दिन तक पूर्वी राजस्थान में मानसून एक्टिव रहेगा. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आने वाले दो-तीन दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. जोधपुर संभाग के ज़्यादातर हिस्सों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
बुधवार को यह रहा मौसम का हाल : पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा और कहीं कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. राज्य के उत्तरी-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान डूंगरपुर के धम्बोला में पांच, तो सागवाड़ा और ओबरी में करीब 4 इंच बरसात हुई, बनकोड़ा में 3 इंच और वैंजा में ढाई इंच पानी बरसा. वागड़ में हुई मूसलाधार बारिश के बाद डूंगरपुर जिले के बिलडी डोजा ग्राम पंचायत के नानीयादरा एनीकट पर चादर चली. बांसवाड़ा में भी खेत खलियानों में पानी भर गया. कल डूंगरपुर और जयपुर के अलावा अलवर में 32 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 17 एमएम बरसात दर्ज की गई. सीकर और भरतपुर समेत कई अन्य स्थानों पर भी बारिश का दौर चला.