जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) की ओर से आयोजित बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट हो गया. पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की सूचना विश्वविद्यालय को मिली है, जिस पर तुरंत प्रसंगज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह परीक्षा 24 और 25 जनवरी को आयोजित की गई थी. आरयूएचएस के वीसी डॉ. धनंजय अग्रवाल ने बताया ने बताया कि पूरे मामले को लेकर कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की पूरी जांच करेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इससे पहले जो पेपर हुए हैं उन्हें भी निरस्त किया जाएगा. विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान के तहत बीएससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर का अप्लाई एनाटॉमी और अप्लाइड फिजियोलॉजी का पेपर भी कैंसिल कर दिया गया है.