राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरयूएचएस से बड़ी खबर, बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट - RUHS PAPER LEAK

आरयूएचएस से बड़ी खबर. बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट. उच्च स्तरीय कमेटी का गठन. जानिए पूरा मामला...

Rajasthan University of Health Sciences
बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 8:43 PM IST

जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) की ओर से आयोजित बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट हो गया. पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की सूचना विश्वविद्यालय को मिली है, जिस पर तुरंत प्रसंगज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह परीक्षा 24 और 25 जनवरी को आयोजित की गई थी. आरयूएचएस के वीसी डॉ. धनंजय अग्रवाल ने बताया ने बताया कि पूरे मामले को लेकर कमेटी का गठन किया गया है, जो मामले की पूरी जांच करेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इससे पहले जो पेपर हुए हैं उन्हें भी निरस्त किया जाएगा. विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान के तहत बीएससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर का अप्लाई एनाटॉमी और अप्लाइड फिजियोलॉजी का पेपर भी कैंसिल कर दिया गया है.

आरयूएचएस प्रशासन की FIR कॉपी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें :Rajasthan: जयपुरिया अस्पताल राम भरोसे, अधीक्षक का ड्राइवर लगा रहा मरीजों को इंजेक्शन... - JAIPURIA HOSPITAL IN JAIPUR

FIR करवाई : पूरे मामले को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से FIR भी दर्ज करवाई गई है. वहीं, विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय सेमेस्टर का बायोकेमेस्ट्री न्यूट्रीशन और Dietetics और थर्ड सेमेस्टर का माइक्रोबायोलॉजी और इनफेक्शन कंट्रोल का पेपर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निरस्त कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का यह भी कहना है कि यह सभी परीक्षाएं छात्र हितों को ध्यान में रखे हुए निरस्त की गई है, जबकि आगामी परीक्षाएं विधिवत रूप से संचालित रहेंगी और परीक्षाओं की नई तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details