जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत में उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड से जुड़े मामले में मृतक के बेटे यश के बयान दर्ज कराए गए. इससे पूर्व अभियोजन पक्ष पहले गवाह के रूप में पुलिसकर्मी के बयान दर्ज करा चुका है.
एनआईए की ओर से अधिवक्ता टीपी शर्मा के जरिए दर्ज कराए बयानों में यश ने कहा कि उसके पिता को मारने वाले आरोपियों के तार पाक से जुड़े हुए हैं. घटना वाले दिन उसे फोन पर सूचना मिली थी कि दो लड़कों ने उसके पिता की हत्या कर दी है. वह दुकान पर पहुंचा तो पिता कन्हैयालाल खून में लथपथ मिले. आरोपियों ने उसके पिता की जघन्य हत्या की, जिस पर उसने पुलिस में केस दर्ज कराया.
पढ़ें :जान देकर चुकानी पड़ी प्यार की कीमत, दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, ये है पूरी कहानी - Udaipur Murder Case
अभियोजन की ओर से गवाह के बयान पूरे हो गए, लेकिन समयाभाव के चलते आरोपी पक्ष की जिरह उससे नहीं हो पाई. ऐसे में 20 जून को आरोपी पक्ष की जिरह होगी. सुनवाई के दौरान मामले के आठ आरोपियों की पेशी अजमेर जेल में वीसी के जरिए हुई. इस मामले में शुक्रवार को अभियोजन के दो गवाहों पुलिसकर्मी भानूप्रताप सिंह व राजेन्द्र के बयान दर्ज होंगे.
गौरतलब है कि 28 जून, 2022 को आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामले में एनआईए ने जांच करते हुए रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था. मामले में आरोपी फरहाद मोहम्मद को जमानत मिल चुकी है, जबकि पाक निवासी आरोपी सलमान और अबू इब्राहिम फरार चल रहे हैं.