राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक आवासों में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर स्पीकर देवनानी सख्त, व्यापक प्रबन्ध के निर्देश - MLA Residences Security

Security and Facilities in MLA Residences, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा में गृह समिति की बैठक हुई. अध्यक्ष देवनानी ने विधायक आवासों में सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के व्यापक प्रबन्ध करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

Rajasthan Speaker Vasudev Devnani
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 10:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सदस्यों के आवासों में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सख्त निर्देश दिए. देवनानी ने विधानसभा गृह समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक आवासों में सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवासों के संबंध में दिशा-निर्देशों का निर्धारण किया गया है, परिसर में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.

विधायक आवास परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं : अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि परिसर में एसबीआई बैंक का एटीएम, जयपुर डेयरी की ओर से सरस पार्लर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलोपैथी चिकित्सालय और सहकारी उपभोक्ता संघ की ओर से डिपार्टमेंन्टल स्टोर का संचालन शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विधायकगण और उनके परिजनों के लिए सुविधाओं के म‌द्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र किए जाने के निर्णय बैठक में लिए गए हैं.

पढ़ें :देश में सबसे बड़ी समस्या पॉल्यूशन, पाश्चात्य देशों की नकल करने से ही ये स्थिति बनी : देवनानी

परिसर में जिम और तरणताल का भी होगा संचालन : देवनानी ने बताया कि विधायकगण और उनके परिजनों के लिए विधायक आवास परिसर में जिम और तरणताल का भी संचालन किया जा रहा है. इनमें महिलाओं के लिए अलग से समय तय किया गया है. विधायकगण के अतिथियों के लिए अतिथिगृह का संचालन होगा. देवनानी ने बताया कि विधायक आवासों में से 137 आवासों का आवंटन विधायकगण को कर दिया गया है. इसमें से 112 विधायकगण ने आंवटित आवास का कब्जा भी ले लिया है. अभी 25 विधायकगण शीघ्र ही आंवटित आवास का कब्जा ले लेंगे.

आवासों के संबंध में दिशा-निर्देश निर्धारित : देवनानी ने बताया कि आवासों के संबंध में गृह समिति ने दिशा-निर्देश तय किए हैं. फ्लैटों के लिए दिशा-निर्देशों को लागू करवाने के लिए ब्लॉकवार प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा. प्रबंधन समिति में ब्लॉक में निवास करने वाले विधायकगण के साथ विधानसभा सचिवालय के संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे. परिसर के कॉमन एरिया में सफाई व्यवस्था और सहायकों का पुलिस सत्यापन समिति की ओर से कराया जाएगा. पालतू जानवर के लाइसेंस व उनको पालने के लिए नगर निगम के निर्धारित नियम लागू होंगे. परिसर में धूम्रपान, विज्ञापन प्रकाशन, छतों पर प्रवेश और खुले कॉमन एरिया में समारोह का आयोजन किया जाना निषेध रखा गया है.

आगन्तुकों को लाना होगा परिचय पत्र : सुरक्षा की दृष्टि से विधायक आवास परिसर में आने वाले आगन्तुकगण को अपना परिचय पत्र साथ में लाना होगा और द्वार पर रखे गये रजिस्टर में एन्ट्री करना भी अनिवार्य किया गया. संबंधित फ्लैट में निवास करने वाले व्यक्ति से इन्टरकाम पर प्राप्त निर्देश के बाद ही आगन्तुकों को प्रवेश दिया जायेगा. देवनानी ने बताया कि विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आवास परिसर में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.

विधायक आवासों में सुविधाओं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान : देवनानी ने बताया कि 6 मंजिला बनाए गए 160 फ्लैट्स में विधायकगणों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. परिसर में कॉमन ऐरिया (पार्किंग, ड्राईव-वे, बेसमेंट) में 80 से अधिक हाई रेंज के सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं. परिसर में डबल बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. आगन्तुकों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में स्वागत कक्ष, वैटिग लॉन्च, एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग हॉल, मल्टी परपज हॉल, कॉन्फ्रेस हॉल, ड्राईवर डोरमेट्री कक्ष, लिफ्ट और सर्विस लिफ्ट की व्यवस्था की गई है. गृह समिति की बैठक में सभापति पुष्पेन्द्र सिंह, सदस्यगण केसाराम चौधरी, फूलसिंह मीणा, संदीप शर्मा, शोभा चौहान, जितेन्द्र कुमार गोठवाल, अनिल कुमार शर्मा, बृजेन्द्र सिह ओला, राजकुमार रोत. चन्द्रभान सिंह चौहान सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा व उप सचिव रघुवीर सिंह भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details