राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ पीड़िता को एक क्लिक पर मिली पुलिस की मदद, मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को दबोचा - RAJCOP CITIZEN APP

राजकॉप सिटीजन एप पर जोड़ा गया है 'नीड हेल्प' फीचर, आपातकालीन परिस्थिति में महिलाएं ले सकती हैं मदद.

युवती को राजकॉप सिटीजन एप से मिली हेल्प
युवती को राजकॉप सिटीजन एप से मिली हेल्प (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 11:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं की मदद के लिए राजकॉप एप पर नया फीचर 'नीड हेल्प' डवलप किया गया है. इसकी मदद से झुंझुनूं की रहने वाली एक छात्रा को पुलिस ने तत्काल मदद मुहैया करवाई और उस पर दोस्ती का दबाव बनाकर गाली-गलौज करने वाले युवक को दबोच लिया. एससीआरबी के आईजी शरत कविराज ने बताया कि बुधवार सुबह राजकॉप एप में करीब 6:26 बजे एक संदेश आया. झुंझुनूं निवासी एक युवती जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही थी. उसके इस संदेश में बताया गया कि त्रिवेणी बत्ती के सामने एक लड़का उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. वह गाली-गलौज कर उसका मोबाइल छीन रहा था.

संदेश मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस : उन्होंने बताया कि युवती का संदेश मिलने पर राजकॉप एप रूम में कार्यरत प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने अभय कमांड सेंटर को सूचना दी. महेश नगर थाना पुलिस से 112 गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और छेड़छाड़ के आरोपी पवन सिंह को हिरासत में ले लिया. इसके बाद युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजकॉप सिटीजन एप पर जोड़ा गया है 'नीड हेल्प' फीचर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: मोबाइल गुम होने या खोने पर लापरवाही पड़ सकती है भारी, गलत उपयोग से बचने के लिए करें यह जरूरी उपाय

युवती का क्लासमेट रहा है आरोपी :पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन उसका क्लासमेट रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दोनों ही जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. काफी समय से पवन उसे मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा था तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. कोचिंग के लिए जा रही थी तो आरोपी ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर ब्लॉक करने पर गाली गलौज की.

गुस्साए आरोपी ने तोड़ दिया मोबाइल : जब उसने मोबाइल से राजकॉप एप पर संदेश भेजा तो गुस्से में आकर उसने मोबाइल भी तोड़ दिया. लेकिन तब तक मैसेज पुलिस के पास पहुंच चुका था. ऐसे में पुलिस लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंच गई. युवती ने बताया कि पुलिस की कालिका टीम द्वारा कोचिंग सेंटर पर चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान उसे राजकॉप एप के बारे में जानकारी मिली थी.

यह ऑप्शन भी हैं राजकॉप सिटीजन एप में : आईजी शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप सिटीजन राजस्थान पुलिस का एक एप्लिकेशन है. इससे नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप में कई फीचर हैं. शिकायत दर्ज कराना, किराएदार का सत्यापन कराना, अपनी पंजीकृत शिकायतों का ट्रैक करना, महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधा, एसओएस पैनिक बटन आदि का ऑप्शन भी इस एप में है. राजकॉप सिटीजन एप में 'महिला सुरक्षा' सेक्शन में 'नीड हेल्प' टैब है. इस टैब पर क्लिक करके महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद पा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details