नागौर: राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी से सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक बुजुर्ग दंपती ने एक साथ जान दे दी. इस घटना से पूरा इलाका हैरान है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि दंपती अकेले ही घर में रह रहा था. परिवार के बीच संपत्ति सहित कई तरह के विवाद चल रहे थे. इसी कलह के चलते 70 साल की उम्र में दंपती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नागौर शहर की करणी कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग हजारी राम और उनकी पत्नी चावली ने जाने दे दी है. मृतक हजारी राम की उम्र करीब 70 साल व पत्नी चावली की उम्र 68 साल बताई जा रही. इस पूरे मामले में पिछले दो दिनों से पड़ोसियों ने जब दंपती को नहीं देखा तो उनके बेटे को इस बात की सूचना दी. इसके बाद बुजुर्ग दंपती के बेटे ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और अनहोनी की आशंका जताई. इसी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि पानी से भरा हुए टांके का ढक्कन खुला है, जिसमें पति-पत्नी के शव हैं.