जयपुर.लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान के साथ ही भाजपा में जश्न की तैयारी हो गई है. पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. आतिशबाजी और मिठाई की व्यवस्था कर ली गई है. चुनाव प्रबंधन की टीम कन्ट्रोल रूम के जरिए प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों पर हो रही मतगणना और नजर बनाए हुए है. रुझान के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता साफ कह रहे हैं कि जनता ने पहले ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जता दिया है, आज तो सिर्फ औपचारिक रिजल्ट आ रहा है. कुछ देर बाद प्रदेश मुख्यालय पर विजय जश्न मनाया जाएगा .
जनता का जनादेश मोदी के साथ :चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतगणना हो रही है. कहीं भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. कंट्रोल रूम के जरिए सभी केंद्रों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता का जनादेश आने लगा है, शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि किस तरह से प्रदेश और देश में जनता भाजपा को जनादेश दे रही है. इसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, देश में कमल का फूल फिर से खिलेगा और इस बार 4 जून 400 पार का नारा पूरा होगा. इस बार भी राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल कर रहे हैं. राजस्थान में फिर से 25 सीटों पर हैट्रिक लगने जा रही है.