जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व में आज प्रदेश के 12 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. जयपुर शहर सीट का चुनावी नतीजा 8 विधायकों के 4 महीने के रिपोर्ट कार्ड का खाका पेश करेगा. सिविल लाइंस विधानसभा सीट से चुनाव हारे प्रताप सिंह खाचरियावास लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जयपुर शहर के प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा पर दांव खेला है, जो पहले हवा महल विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था. हालांकि शुक्रवार को जब वो अपना वोट कास्ट करने पहुंची, तो एक बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आईं. उन्होंने ये भी बताया कि जिस मतदान केंद्र पर आज उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है, उसी स्कूल में उन्होंने कक्षा 6 से कक्षा 11वीं तक की पढ़ाई की थी. इसी के नजदीक उनका पैरेंटल हाउस भी है, ऐसे में यहां आकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई.
बता दें कि प्रदेश में जयपुर की चुनावी चौसर पर सभी की निगाहें हैं, जिसका बड़ा कारण सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा सीट है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की विधानसभा सीटें हैं. इन दोनों विधानसभा सीटों के अलावा बची हुई 6 विधानसभा सीटों में भी चार बीजेपी के खाते में हैं. ऐसे में जयपुर लोक सभा सीट सरकार के नजरिए से सबसे भारी है. भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि शहर की सभी 8 विधानसभा सीटों पर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनकी जीत के लिए जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिनते रह जाएंगे, इतने मतों से जयपुर शहर में बीजेपी को जीत मिलेगी.