जयपुर. लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की शुक्रवार को संवीक्षा की गई. निर्वाचन विभाग की ओर से की गई जांच में 33 नामांकन पत्र खारिज किए गए, जबकि 271 सही पाए गए.
33 नामांकन खारिज : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन दाखिल का समय समय समाप्त होने के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई, जिसमें 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए. 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 26 अप्रैल को मतदान है, मतगणना 4 जून को होगी.
पढ़ें :जमने लगा चुनावी रंग, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जानिए कौन सी हैं राजस्थान की हॉट सीट - Lok Sabha Election 2024
पढ़ें :बांसवाड़ा से बामनिया की जगह डामोर ने क्यों भरा नामांकन? डोटासरा ने इस राज से उठाया पर्दा - Dotasra On Nomination Of Damor
पढ़ें :पीएम मोदी का कांग्रेस पर तल्ख हमला, कहा- राम का नाम लेने से डर रहे कांग्रेसी - Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा क्षेत्रवार विधिमान्य प्रत्याशी (नामांकन) :
टोंक-सवाई माधोपुर में 12 (16), अजमेर में 17 (23), पाली में 17 (21), जोधपुर में 17 (24), बाड़मेर में 19 (28), जालोर में 24 (34), उदयपुर में 8 (15), बांसवाड़ा में 8 (10), चित्तौड़गढ़ में 19 (25), राजसमंद में 11 (15), भीलवाड़ा में 12 (22), कोटा में 20 (26) और झालावाड़-बारां में 7 (12) का रहा आंकड़ा.
राजस्थान में 16 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर बनेंगे भाग्य विधाता : राजस्थान में इस बार 16.20 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे, जबकि 1.47 करोड़ युवा वोटर राजस्थान में राजनेताओं के चुनावी भविष्य का फैसला करने वाले हैं. जिनके सामने इस बार भी रोजगार, आईटी हब, महंगाई के साथ-साथ पेपर लीक जैसे मुद्दे हैं और इन्हीं मुद्दों को लेकर ये युवा वोट करने वाला है.