अजमेर.प्रदेश में चुनावी रंग चढ़ने लगा है. चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. तो वहीं राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को पुष्कर के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां बूढ़ा पुष्कर के निकट रिसोर्ट में अजमेर, नागौर और राजसमंद लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं से संवाद करेंगे. बैठक में सीएम लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
अजमेर देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि अजमेर, नागौर और राजसमंद में पार्टी के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं की बैठक कल 20 मार्च को पुष्कर में आयोजित की जा रही है. इसमें तीनों लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्त्ता भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है. भूतड़ा ने बताया कि भाजपा मुख्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चूरू से कल बुधवार शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से अजमेर पहुचेंगे. शाम 6:15 बजे अजमेर, नागौर, राजसमंद भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.