जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा का चुनाव पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है. वहीं, शुक्रवार को मतदान के दिन लगातार वहां से कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं कि उनके एजेंटों को बूथ से बाहर निकाला जा रहा है. उनके समर्थकों को वोटिंग से रोका जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए हैं.
इस बीच जैसलमेर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें कहा गया है कि रविंद्र सिंह भाटी का भाई जैसलमेर का निवासी नहीं है और वह जैसलमेर में मौजूद रहकर लोगों को प्रभावित कर रहा है. पुलिस अपील करती है कि वह तुरंत प्रभाव से जैसलमेर जिला छोड़कर चला जाए. इस पोस्ट पर पुलिस के पक्ष और विपक्ष में लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर छाए भाटी और बाड़मेर :राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 13 सीटों पर है, लेकिन सोशल मीडिया पर बाड़मेर और रविंद्र सिंह भाटी ही छाए हुए हैं. भाटी के समर्थक लगभग हर बड़े मतदान केंद्रों के आसपास मौजूद हैं और वहां से लगातार अपडेट कर रहे हैं. रविंद्र सिंह भाटी ने कई समर्थकों के पोस्ट रिपोस्ट भी किए हैं.