भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल ने किया मतदान भीलवाड़ा.प्रदेश में दूसरे फेज में 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने परिवार संग मकान के पास ही स्थित राजस्थान आवासन मंडल मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बड़े उत्साह के साथ मतदाता राष्ट्र निर्माण में मतदान करने जा रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि यह मतदान नरेंद्र मोदी जैसे युगपुरुष को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है. यह चुनाव सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ ही विकसित भारत व गरीब कल्याण की दिशा में देश को आगे बढ़ेना के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि राष्ट्रवाद के नाम पर अवश्य मतदान करें.
बता दें कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओर संघ से जुड़े दामोदर अग्रवाल पर भरोसा जताया है. दामोदर अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से है.
पढ़ें: झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने पोते के साथ डाला वोट, बोलीं- तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
दामोदर अग्रवाल ने किया मतदान दामोदर अग्रवाल ने आज अपने घर के पास स्थित राजस्थान आवासन मंडल भवन में स्थित मतदान केंद्र में स्वयं ,पत्नी, बेटा -बेटी व पुत्रवधू के साथ मतदान किया. इस दौरान दामोदर अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज बड़े उत्साह के साथ मतदाता राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान कर रहे हैं. मै भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान अवश्य करें. इस चुनाव में हमें नरेंद्र मोदी जैसे युग पुरुष को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ ही विकसित भारत , गरीब कल्याण की दिशा में आगे बढ़ाना है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की शत प्रतिशत मतदान करते हुए राष्ट्रीय भूमिका को अदा करें. सीपी जोशी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीपी जोशी बड़े नेता हैं मैं उनका सम्मान करता हूं.
शांतिपूर्ण मतदान जारी: भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है जहां वेब कैमरे की मदद से जिला निर्वाचन अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पोलिंग बूथों पर छाया व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि मतदाताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है . उन्होंने मतदाताओं से अपील की लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.