राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में दिल दहलाने वाली घटना, मां और दो बेटों ने की सामूहिक आत्महत्या - DEATH IN JODHPUR

राजस्थान में जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले का जांच में जुटी है.

मां और दो बेटों ने की सामूहिक आत्महत्या
मां और दो बेटों ने की सामूहिक आत्महत्या (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 5:26 PM IST

जोधपुर : जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. घटना में मां और दो बेटों ने एक साथ अपनी जान दे दी. पुलिस के अनुसार यह मामला बिगमी गांव का है, जहां मृतकों में 27 वर्षीय नवरत्न सिंह पुत्र अनोप सिंह, 24 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र अनोप सिंह और उनकी मां भंवरी देवी शामिल हैं.

ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. वायरल स्क्रीनशॉट्स और नोट के आधार पर पुलिस दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है. हालांकि, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

ओसियां थाना SI सुल्तान सिंह (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें-झालावाड़ में मासूम बच्चों के साथ दंपती ने की आत्महत्या, घर में मिले शव

दहेज उत्पीड़न का दर्ज था मामला : घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें मृतक नवरत्न सिंह ने कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं. इन व्हाट्सएप संदेशों में मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम भी सामने आए हैं और ये संदेश पुलिस को भी भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि परिवार दहेज उत्पीड़न के एक मामले से जुड़े विवाद में काफी परेशान था. विवाह के बाद दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज था, जिसने परिवार को मानसिक रूप से प्रभावित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details