जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने नई सरकार का गठन होने के करीब डेढ़ माह बाद भी अब तक महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता की नियुक्ति नहीं होने पर संज्ञान लिया है. अदालत ने विधि सचिव को कहा है कि वह 24 जनवरी को व्यक्तिश: या वर्चुअल पेश होकर बताएं कि इनकी नियुक्ति को लेकर देरी क्यों हो रही है?. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश यूडीएच में अभियंताओं की वरिष्ठता से जुडे़ मामले में रविन्द्र प्रकाश की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
अदालत ने कहा की नई सरकार का गत 3 दिसंबर को गठन हो गया है. इसके बावजूद अदालतों में राज्य सरकार की ओर से उचित प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है. जिसके चलते सेवा संबंधी सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित हो रही है. गौरतलब है कि गत दिनों नई सरकार के गठन के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से नियुक्त महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने अपना त्यागपत्र दे दिया था.