जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष व रिटायर्ड जस्टिस प्रकाश टाटिया की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद राज्य सरकार को जवाब के लिए अंतिम अवसर दिया है. मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव एवं न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास की खंडपीठ के समक्ष रिटायर्ड जस्टिस टाटिया की ओर से याचिका पेश की गई थी.
वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस सिंघवी एवं अधिवक्ता अभिषेक मेहता ने पैरवी करते हुए याचिका में बताया कि याचिकाकर्ता राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से रिटायर्ड होने के बाद उनको राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. राज्य सरकार राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए उनको पेंशन परिलाभ नही दे रही है. पूर्व न्यायाधीश टाटिया 17 मार्च 2016 से 25 नवंबर 2019 तक राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रहे थे.