जयपुरःराजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म से जुडे़ मामले में आरोपियों को दोषमुक्त करते हुए कहा है कि कई बार जांच एजेंसी आमजन को शांत करने के लिए निर्दोष व्यक्ति को फंसाकर शर्मनाक स्थिति से बचती हैं. प्रकरण में भी पुलिस वास्तविक अपराधियों को पकड़ने में विफल रही है, यदि पुलिस ने आरोपियों की पहचान परेड कराई होती तो स्थिति अलग हो सकती थी. ऐसे में जांच एजेंसी से अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसे मामलों में पहचान परेड कराए. इसके साथ ही अदालत ने डीजीपी और गृह सचिव को कहा है कि घटना से जुड़े अपराधी पीड़िता के लिए अनजान होने पर उसकी पहचान परेड सुनिश्चित कराई जाए. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश मदन व दो अन्य की ओर से दायर आपराधिक अपील पर सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा कि पहचान परेड अपराध जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें लापरवाही होने पर निर्दोष व्यक्ति को सजा मिलने या असली अपराधी के बच निकलने का खतरा रहता है.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रिनेश गुप्ता ने कहा कि मामले में प्रकरण की पीड़िता ने अपने बयानों में कहा है कि वह अपीलार्थियों को उनके नाम से नहीं जानती थी. परिजनों के कहने पर उसने नाम बताए थे. ऐसे में पुलिस को आरोपियों की पहचान परेड करानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने पहचान परेड नहीं कराई. ऐसे में निचली अदालत ने उन्हें गलत तरीके से दंडित किया है, इसलिए निचली अदालत के आदेश को रद्द कर उन्हें बरी किया जाए.