राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में इस साल बनकर तैयार होगा ERCP का पहला डैम! पुलिया निर्माण नहीं होने से पानी भरने को लेकर असमंजस - राजस्थान के कोटा में डैम

ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के कोटा जिले में पहला डैम इस साल बनकर तैयार होने वाला है. हालांकि, डैम बनने के बाद इसमें पानी भरने को लेकर असमंजस की स्थिति अभी से बनी हुई है.

इस साल बनकर तैयार होगा ERCP का पहला डैम
इस साल बनकर तैयार होगा ERCP का पहला डैम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 8:58 AM IST

इस साल बनकर तैयार होगा ERCP का पहला डैम

कोटा.जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू करवाया गया है. इसके बाद राजस्थान में कई सारे डैम का निर्माण शुरू होगा. साथ ही नदियों को जोड़ने का क्रम भी शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश इस मामले में पहले से ही अग्रणी रहा है, वहां पर कई डैम का निर्माण हो चुका है. राजस्थान में भी ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत पहला डैम इस साल तक कोटा जिले में बनकर तैयार होने वाला है. हालांकि, इस डैम को बीते साल ही पूरा हो जाना था, लेकिन इसमें 1 साल की देरी हो रही है.

दूसरी तरफ अधिकारी इस बार जून में डैम में पानी में भरने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. डैम को पूरा भरा जाना संभव नहीं होगा, क्योंकि इसके डूब एरिया में कोटा से इटावा का मार्ग की पुलिया आ रही है, जहां पर पुलिया का निर्माण अभी चल रहा है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सोनी का कहना है कि उनका निर्माण अक्टूबर तक होगा.

पढ़ें. मातृकुंडिया डैम का पानी चित्तौड़गढ़ को मिलने की उम्मीद जगी, मंत्री ने दिया आश्वासन

85 फीसदी हुआ है डैम का निर्माण :अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि 600 करोड़ रुपए से नोनेरा बांध का निर्माण 7 साल पहले शुरू हुआ था. इस साल 2023 में डैम का काम अक्टूबर में पूरा होना था, लेकिन निर्माण पूरा नहीं हुआ. वर्तमान में इसका 85 फीसदी निर्माण पूरा हुआ है, शेष 15 फीसदी का निर्माण जारी है. एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि डिजाइन से लेकर कई तरह के स्वीकृतियां लेने में देरी लगती है. निर्माण में थोड़ी सी देरी हुई है, लेकिन इस साल जून में डैम को भर लिया जाएगा. इसके साथ ही अक्टूबर में इसका पानी का निरीक्षण भी होगा. हालांकि, डूब एरिया में एक पुलिया का निर्माण होना है, उसमें देरी हो सकती है. डैम बनाने का कार्य तो लगातार जारी है, इसमें करीब 500 कार्मिक लगे हुए हैं. इसके अलावा 20 से ज्यादा इंजीनियर शामिल हैं.

अक्टूबर तक पूरा होगा हाई लेवल ब्रिज का निर्माण :कोटा इटावा मार्ग पर बड़ोद कस्बे के नजदीक कालीसिंध नदी पर पुलिया बनी हुई है. यह नोनेरा डैम के डूब एरिया में आ रही है. इस पुलिया वर्तमान में इस सड़क मार्ग पर कालीसिंध पर है, उसपर करीब 8 मीटर पानी होगा. यानी करीब 25 फीट से भी ज्यादा पानी उसपर आ जाएगा, इसलिए नई पुलिया का निर्माण इसपर किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी के सोनी का कहना है कि अप्रैल 2023 में उन्होंने स्टेट हाईवे 51 पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण शुरू किया था. यह करीब 900 मीटर की पुलिया है, जिसे 91 करोड़ में बनकर तैयार होना है. हालांकि, यह निर्माण अक्टूबर 2024 में पूरा होना है. साथ ही उनका कहना है कि इसका समय से काम चल रहा है, इसलिए देरी नहीं होगी लेकिन अक्टूबर 2023 तक यह निर्माण पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details