भोपाल: राजधानी भोपाल में राजस्थान पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स तस्करी और अन्य मामलों का आरोपी 5 साल से फरार चल रहा था. उसको पकड़ने के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात पुलिस तलाश कर रही थी. हैरानी की बात ये है कि आरोपी इतने दिनों से भोपाल में जलेबी की दुकान पर हलवाई का काम कर रहा था.
5 साल से चल रहा था फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कालूराम उर्फ केडी पिछले 5 साल से फरार चल रहा था. उस पर ड्रग्स तस्करी, आर्म्स एक्ट, राजकार्य में बाधा डालने के साथ ही जानलेवा हमला करने का आरोप है. वह राजस्थान से भागकर भोपाल आया और यहीं पर सोनगिरी रोड पर स्थित एक जलेबी की दुकान पर जलेबी बनाने का काम करने लगा. लगातार उसके तलाश में लगी राजस्थान पुलिस को सूचना मिली की वह भोपाल में हलवाई की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर उसको दबोच लिया.
मोबाइल रखना कर दिया था बंद
पुलिस को किसी भी प्रकार से उसकी जानकारी न लगे, इसलिए उसने अपने पास मोबाइल रखना बंद कर दिया था. साथ ही वह घरवालों से भी कोई संपर्क नहीं रखता था. आरोपी के खिलाफ 2 स्टैंडिंग वारंट भी था. बता दें कि, अगर कोई व्यक्ति अपराध करने के बाद गिरफ्तार हो गया व जमानत मिलने के बाद कोर्ट में पेशी पर नहीं जाता है तो उसके खिलाफ स्टैंडिंग वारंट जारी किया जाता है.