आगरा :राजस्थान के भरतपुर में एसआर हॉस्पिटल के डॉ. राजकुमार चौधरी ने आगरा के एक होटल में आत्महत्या कर ली. होटल कर्मचारी जब रात करीब साढ़े आठ बजे कमरे में पहुंचा तो डॉ. राजकुमार चौधरी बेड पर बेसुध पड़े मिले. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और होटल कर्मचारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताज व्यू तिराहा स्थित होटल गंगारत्न के कमरा नंबर 309 में भरतपुर के जसवंत नगर निवासी डॉ. राजकुमार चौधरी (58) ने आत्महत्या कर ली. डॉ राजकुमार चौधरी एक रेडियोलॉजिस्ट थे. उन्होंने छह साल पहले ही सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद भरतपुर में एसआर हॉस्पिटल के नाम से अपना हॉस्पिटल खोल लिया.
पत्नी को की वीडियो कॉल :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि डॉ राजकुमार चौधरी ने मंगलवार सुबह भरतपुर कोर्ट में एक मामले में साक्ष्य दिए और आगरा आए. शाम चार बजे उन्होंने होटल गंगारत्न में किराए पर कमरा लिया और ठहर गए. होटल से मंगलवार देर शाम करीब 6:30 बजे पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि 'बस मैं दो मिनट का मेहमान हूं.' इसके बाद कॉल काट दिया.
पत्नी ने पता की लोकेशन :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पति डॉ राजकुमार चौधरी का वीडियो कॉल कटने और कॉल रिसीव नहीं होने पर पत्नी ने उनकी तलाश शुरू की. उनके बारे में पता करना शुरू कर दिया. मोबाइल की लोकेशन पता की तो आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में मिली. जिस पर होटलों को कॉल किए. पति का हुलिया और मोबाइल नंबर बताया. उन्होंने जब होटल गंगारत्न में कॉल किया तो हुलिया से कर्मचारी समझ गया. जब कर्मचारी रात करीब साढ़े आठ बजे कमरे में पहुंचा तो डॉ. राजकुमार चौधरी बेड पर बेसुध पड़े मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस और होटल कर्मचारी उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. तब तक परिजन भी आ गए थे. परिजन ने पुलिस को बताया कि डॉ. राजकुमार चौधरी की पत्नी से कहासुनी हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उनका शव बुधवार देर शाम ले गए.
सुसाइड नोट में लिखा, मेरे दोस्तों से मदद लेना :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि होटल में डॉ. राजकुमार चौधरी ने एक सुसाइड नोट लिखा था जो ताजगंज थाना पुलिस को मिला है. ताजगंज थाना प्रभारी जसवीर सिरोही ने बताया कि सुसाइड नोट में डॉ. राजकुमार चौधरी ने किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी और बेटी जाह्नवी से कहा था कि 'किसी तरह की समस्या हो तो उनके भरोसेमंद दोस्तों से मदद ले सकते हैं.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या; डाॅक्टर पति के कई बार मिलाने पर भी नहीं उठा फोन
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पढ़ाई के तनाव में रेलवे अफसर के बेटे ने की आत्महत्या, 10वीं क्लास का छात्र था