रांचीः झारखंड के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर से बड़े नेताओं को उतारने का फैसला लिया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री का झारखंड दौरा होना शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के चुनावी दौरे के बाद 30 अप्रैल यानी आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे.
अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में भजनलाल शर्मा पहले दिन धनबाद में एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. धनबाद के कार्यक्रम के बाद भजनलाल शर्मा का रांची में कार्यक्रम तय किया गया है. यहां शाम 7 बजे से हरमू स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक होगी. दूसरे दिन भजनलाल शर्मा हजारीबाग जाएंगे, जहां एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान 1 मई को हजारीबाग में आयोजित जनसभा को भी वो संबोधित करेंगे. भजनलाल शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी रहेंगे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी कार्यक्रम
जमशेदपुर में आज यानी 30 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो नामांकन पर्चा भरने वाले हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रांची पहुंचने के बाद जमशेदपुर जाएंगे. शेखावत साकची में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. उनके साथ प्रदेश महामंत्री एवं राजसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय भी रहेंगे.