झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी, मध्य प्रदेश के बाद आज से राजस्थान के सीएम का दो दिवसीय दौरा - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों का झारखंड दौरा शुरू हो चुका है. पीएम मोदी के दौरे से पहले पार्टी के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला जारी है.

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma two day visit to Jharkhand from today regarding Lok Sabha election
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma two day visit to Jharkhand from today regarding Lok Sabha election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 9:56 AM IST

रांचीः झारखंड के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी ने देशभर से बड़े नेताओं को उतारने का फैसला लिया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री का झारखंड दौरा होना शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के चुनावी दौरे के बाद 30 अप्रैल यानी आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे.

अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में भजनलाल शर्मा पहले दिन धनबाद में एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. धनबाद के कार्यक्रम के बाद भजनलाल शर्मा का रांची में कार्यक्रम तय किया गया है. यहां शाम 7 बजे से हरमू स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक होगी. दूसरे दिन भजनलाल शर्मा हजारीबाग जाएंगे, जहां एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान 1 मई को हजारीबाग में आयोजित जनसभा को भी वो संबोधित करेंगे. भजनलाल शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी रहेंगे.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी कार्यक्रम

जमशेदपुर में आज यानी 30 अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो नामांकन पर्चा भरने वाले हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रांची पहुंचने के बाद जमशेदपुर जाएंगे. शेखावत साकची में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. उनके साथ प्रदेश महामंत्री एवं राजसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय भी रहेंगे.

इसके अलावे भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुमला और लोहरदगा के दौरे पर हैं. गुमला और लोहरदगा में पार्टी द्वारा आयोजित बैठक एवं स्थानीय कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह भी उपस्थित रहेंगे. नेताओं के तय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए झारखंड भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा है कि इन नेताओं के दौरे से पार्टी ने जो लक्ष्य तय किए हैं उसे पूरा करने में सहुलियत होगी.

ये भी पढ़ेंः

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का रांची में चांदी के मुकुट से स्वागत, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में करेंगे जनसभा, गढ़वा में योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी की सभा की तैयारी

एक मैदान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रहा भाग्यशाली लेकिन इस बार नहीं! जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details