करनाल: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज असंध विधानसभा के गांव जुंडला में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कहने वालों के साथ खिचड़ी पकाते हैं. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वालों के साथ आपका क्या रिश्ता है, ये देश को बताएं.
सिख विरोधी दंगों के वक्त कांग्रेस कहां थी :उन्होंने कहा कि जो लोग आज सिखों की बातें करते हैं, वो 1984 के दंगों में शामिल रहे हैं. वे उस समय कहां थे, जब दिल्ली में सिखों को मारा जा रहा था. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लूट और झूठ की राजनीति करती है. सही मायनों में कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है. हरियाणा में जब उनकी सरकार थी तो किस तरह से ये लोग नौकरियां देने में भ्रष्टाचार करते थे और किसानों की जमीन हड़पते थे, यह किसी से छुपा नहीं है. यही नहीं, मुआवजे के नाम पर किसानों को दो-दो रुपए के चेक दिए जाते थे. भजनलाल ने कहा कि 10 साल पहले भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस का शासन देखिए और हमारे 10 साल का शासन देखकर आपको अंतर पता चल जाएगा कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है.