जोधपुर:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओसियां के पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार करते हुए कहा कि खींवसर मेरा इलाका है. मैं यहां सुबह 4:00 बजे वोट मांगू या 5:00 बजे, वो पूछने वाली कौन है? तुम्हारे तो पूरे परिवार ने ही 2019 में गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाए थे. जबकि तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था.
बेनीवाल ने सोमवार रात को खींवसर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि दिव्या मेरे से नाराज है, क्योंकि बावड़ी में राजू को प्रधान बना दिया था. सभा में बेनीवाल ने कहा कि 2019 के चुनाव में मुझे लोगों ने कहा कि दिव्या की मदद करनी है. मैंने मदद की. इस बार भी मैंने उम्मीदवार नहीं उतारा तो मैंने उसे कैसे हराया?
उनको ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान ने मदद की थी, लेकिन कह रही है कि मैं सुबह चार बजे वोट मांग रहा हूं. खींवसर मेरा इलाका है, मैं चार बजे मांगू या पांच बजे वो पूछने वाली कौन है? तुम तो परिवार के साथ गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाकर वोट मांगते थे. दुश्मन के साथ बैठे थे. मैंने तो सबका ही साथ दिया है. गहलोत के बेटे को चुनाव हराकर बताया था कि वह जादूगर नहीं हैं.