उदयपुर: राजस्थान के सलूंबर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सलूंबर पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सलूंबर का विकास निरंतर करना है और दिवगंत विधायक अमृतलाल मीणा के सपनों को पूरा करना है तो यहां की जनता को भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा को जीताकर विधानसभा भेजना होगा. भजनलाल शर्मा ने कहा कि अमृतलाल मीणा ने हमेशा सलूंबर के विकास की बात कही.
सीएम ने कही बड़ी बात : भजनलाल शर्मा ने कहा कि अमृतलाल मीणा के संकल्प को पूरा करना है तो भाजपा की जीत जरूरी है और विकास की गारंटी की बात मुख्यमंत्री सहित मंच पर बैठे सभी लोगों ने कही. सीएम ने कहा कि वे समय-समय पर जयपुर में मुलाकात कर यहां की योजनाओं को आगे बढाने की बात करते थे. खासकर जाखम डैम के पानी का जयसमंद लाने के प्रोजेक्ट का कार्य जल्द शुरू होगा.