जयपुर :राज्य की सात सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने सभी सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं, जबकि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी ने भी ताल ठोक दी है. भारत आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी सीट पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपनी परंपरागत सीट खींवसर पर किसे अपना उत्तराधिकारी बनाते हैं, इस पर सबकी निगाहें हैं. ऐसे में खींवसर, सलूंबर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं. हालांकि, कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे व वर्तमान में शिवसेना शिंदे गुट में शामिल राजेंद्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झुंझुनू से अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
दौसा में भाजपा-कांग्रेस में टक्कर :दौसा में भाजपा ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को मैदान में उतारा है. यहां अभी तक किसी भी पार्टी के बागी या निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उतरने के आसार नहीं हैं. ऐसे में इस सीट पर जगमोहन मीणा और दीनदयाल बैरवा के बीच आमने-सामने की टक्कर है. विधायक रहे मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से यह सीट खाली हुई है.
इसे भी पढ़ें -सात सीटों का संग्राम : 5 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
झुंझुनू में रोचक मुकाबले के आसार :ओला परिवार की परंपरागत सीट झुंझुनू से कांग्रेस ने एक बार फिर परिवारवाद का कार्ड खेला है. विधायक से सांसद बने बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने राजेंद्र भांबू पर भरोसा जताया है. कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे व अभी शिवसेना शिंदे गुट से जुड़े राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी झुंझुनू सीट से ताल ठोक दी है. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है.
देवली-उनियारा में होगी कांटे की टक्कर :टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से 2023 में विधायक बने कांग्रेस के हरिशचंद्र मीना ने सांसद का चुनाव लड़ा और जीते. अब उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर नए चेहरे के रूप में केसी मीना पर दांव खेला है. जबकि भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है. गुर्जर और मीना बहुल इस सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी.