कोटा:प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार का आज बुधवार को दूसरा पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है. इसे प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रही हैं. उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में कई घोषणाएं की. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सरप्लस स्टेट बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए वर्ष 2025 में 6400 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन किया जाएगा. साथ ही 5700 मेगावाट के अलग-अलग श्रेणी के पावर प्लांट लगाए जाने की घोषणा भी की गई है. इनमें सोलर, विंड, कोयला व पंप स्टोरेज प्लांट शामिल है. सबसे महत्वपूर्ण घोषणा आमजन से जुड़ी हुई है. इसके तहत अब मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट की जगह डेढ़ सौ यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. दीया कुमारी ने बजट में इसकी घोषणा की. इसका फायदा पीएम सूर्य घर योजना से जोड़कर मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को भी बजट में राहत दी गई है.
पीक सीजन में 20700 मेगावाट बिजली उत्पादन: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणा की है कि आने वाले रबी सीजन 2025 के लिए 20700 मेगावाट बिजली उत्पादन रखने की घोषणा की गई है. इसका फायदा पीक सीजन में मिलने वाला है. इसके साथ ही इस साल भी 50 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे. वहीं 5 लाख घरेलू कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की है.
पढ़ें: राजस्थान बजट : सीवरेज और सेनिटेशन पर खर्च होंगे 12050 करोड़, जयपुर में मेट्रो का होगा विस्तार