जयपुर. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट बुधवार को विधानसभा में पेश करेंगी. बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दीया कुमारी ने वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव अखिल अरोड़ा, वित्त विभाग (बजट) शासन सचिव देवाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल और निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ मंगलवार को राज्य के वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अंतिम रूप दिया. अब बुधवार सुबह 11 बजे वित्त मंत्री के तौर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. हालांकि, पिछली चार सरकार के कार्यकाल को देखें तो यह पहला मौका है जब राज्य सरकार केंद्र सरकार से पहले बजट पेश करेगी.
केंद्र सरकार से भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट : बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बनी भजनलाल सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा. इससे पहले फरवरी में सरकार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लेखानुदान पेश किया था. यह लेखानुदान 4 महीने के लिए लाया गया था, लेखानुदान की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही है. ऐसे में सरकार 10 जुलाई को अपना पूर्ण बजट यानी परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश करने जा रही है. पिछली चार सरकार के कार्यकाल को देखें तो केंद्र सरकार के बजट पेश होने का बाद प्रदेश का बजट पेश होता है, लेकिन इस बार भजन लाल सरकार केंद्र सरकार से पहले बजट पेश करने जा रही, क्योंकि केंद्र सरकार 20 जुलाई के बाद अपना बजट पेश करेगी. ऐसे में अगर भजन लाल सरकार केंद्र के बाद में बजट पेश करती है तो 31 जुलाई से पहले बजट सदन से पास होकर राज्यपाल से अनुमोदित नहीं हो पाएगा, यही वजह है प्रदेश सरकार केंद्र से पहले 10 जुलाई को बजट पेश करेगी.