जयपुर : अंतरराज्यीय तस्कर पोखर खटीक पुलिस से बचने के लिए इंफाल (मणिपुर) में छिपा हुआ था. उसे राजस्थान एटीएस, जयपुर की टीम ने मणिपुर जाकर हिरासत में लिया है. वह चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाने का वांछित तस्कर है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. एटीएस ने पोखर खटीक को पकड़ने के लिए चलाए अभियान को ऑपेरशन ब्राउनी नाम दिया था.
एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि लंबे समय से फरार मादक पदार्थ का अंतरराज्यीय तस्कर और 50 हजार रुपए का इनामी पोखर खटीक उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपा हुआ है. इस पर आईजी अंशुमान भौमिया के निर्देशन में एटीएस की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने पोखर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला. उसके गिरोह के बदमाशों और अन्य राज्यों के अपराधियों से उसके संपर्कों की सटीक जानकारी जुटाई. उसके उत्तर-पूर्वी राज्यों में छिपे होने की पुष्टि होने पर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद को इंफाल (मणिपुर) भेजा गया. इस टीम ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई और विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी का एनालिसिस कर इंफाल के मंत्रिपुखरी में घनी आबादी में मौजूद एक फ्लैट को चिह्नित किया. उन्होंने उसी बिल्डिंग में किराए पर रह रहे तस्कर पोखर के फ्लैट को भी चिह्नित किया. अब पोखर को राजस्थान लाने की कार्रवाई की जा रही है.