राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा बजट सत्र : आज नही होगा शून्यकाल , प्रश्नकाल के बाद अनुदान मागों पर होगी चर्चा - Rajasthan Assembly Session 2024 - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION 2024

विधानसभा का बजट सत्र आज प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान 24 तारांकित और 23 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. आज शून्य काल नहीं होगा, प्रश्नकाल के बाद सीधा अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, इसके सदन की टेबल पर राजस्थान विनयोग (संख्या -3) विधेयक, 2024 रखा जाएगा.

विधानसभा का बजट सत्र
विधानसभा का बजट सत्र (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 10:02 AM IST

जयपुर : विधानसभा में आज शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नही होगा. शून्यकाल के बाद सीधे अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी, आज अनुदान मांगों पर चर्चा का अंतिम दिन है. जिसमें नगरीय विकास एवं आवासन ,स्वायत शासन विभाग की मांगों पर चर्चा होगी. इसके बाद शेष बची हुई मांगों को मुखबंद से पारित किया जाएगा.

प्रश्नकाल के दौरान 24 तारांकित प्रश्नों की सूची में है, जबकि 23 अतारांकित प्रश्नों की सूची में है. कुल 47 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिन पर सवाल जवाब होगा. अनुदान मांगों के बाद राजस्थान विनयोग संख्या-3 विधेयक 2024 सदन के पटल पर रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मदन राठौड़ बने राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष, सांसद राधा मोहन अग्रवाल प्रभारी नियुक्त व विजया रहाटकर बनीं रहेंगी सह प्रभारी

इसे भी पढ़ें : बाबा बालकनाथ की कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार को चेतावनी, कहा- नहीं मांगी माफी तो घर से नहीं निकलने दूंगा

यूं चलेगी सदन की कार्यवाही :दरअसल विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में पक्ष - विपक्ष के 47 तारांकित और अतारांकित प्रश्नों पर सवाल जवाब होंगे. जिसमें उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग ,वन विभाग ,नगरीय विकास विभाग के सवाल जवाब होंगे. अनुदान मांगों पर चर्चा का आज अंतिम दिन है, जिसमे नगरीय विकास एवं आवासन ,स्वायत शासन विभाग की मांगों पर सदन में चर्चा होगी, शेष बची हुई मांगों को मुखबंद से पारित होगी. वहीं सदन में विधायी कार्य होंगे, जिसमे सदन के पटल पर राजस्थान विनयोग (संख्या -3) विधेयक, 2024 रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details