विधानसभा में ईदगाह के लिए राशि को लेकर हुई तकरार (Rajasthan Vidhan Sabha) जयपुर:राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को पशुपालन एवं मत्स्य, आयुर्वेद-यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा और देवस्थान की अनुदान मांग पर विचार एवं मतदान हुआ. इस दौरान सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने देशी और जर्सी गाय का मुद्दा उठाया. मंदिर और ईदगाह के मुद्दे पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और कांग्रेस विधायक रफीक खान आमने-सामने हो गए.
कांग्रेस विधायक ने कहा, आज लोग जर्सी गाय का दूध पी रहे हैं. इसीलिए दया-धर्म और अपनत्व खत्म हो गया है. भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने खड़े होकर कहा, भारत में जर्सी गाय कांग्रेस लेकर आई थी. इस बीच जब भाजपा विधायक महंत प्रताप पुरी बोलने लगे, तो श्रवण कुमार ने कहा कि चारों तरफ बाबा ही बाबा हो गए. बाबाओं ने देश का बंटाधार कर दिया. इस दौरान श्रवण कुमार ने अयोध्या में अधूरे मंदिर के उद्घाटन की बात कही.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र: सदन में रखी कैग की रिपोर्ट, बजरी खनन के साथ ही हाउसिंग योजना समेत ये मुद्दे सदन में गूंजे - Rajasthan Assembly Budget session
गोपाल शर्मा का पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप: सदन में भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवालयों का पैसा दूसरी जगह लगाया गया. ईदगाह के लिए 9.82 करोड़ का प्रोजेक्ट बिना रिपोर्ट दिया गया. देवालयों के 2 करोड़ 45 लाख 50 हजार रुपए ईदगाह में दिए गए. इसमें से 1.90 करोड़ रुपए खर्च भी हो गए. यह गलत है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक रफीक खान का नाम लिया. इस पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि ईदगाह उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं है. उन्होंने तो खोले के हनुमानजी और गलता पीठ में भी बजट दिया है. गोपाल शर्मा ने कहा, देवालयों से लिया गया पैसा मस्जिदों में दिया गया. यह कहां का न्याय है?
पढ़ें:विधानसभा में गूंजा सरिस्का में भूमि अतिक्रमण और निःशुल्क बिजली का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष को अतिक्रमी कहने पर बरपा हंगामा - Rajasthan Budget Session 2024
भाजपा अयोध्या, सालासर मेहंदीपुर हारी-भाकर:कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि सदन में जो सदस्य अच्छे विचार रखते हैं. उनका सभी स्वागत करते हैं. लेकिन भाजपा विधायक गोपाल शर्मा मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. क्या इसका उन्होंने ठेका ले रखा है. उन्होंने कहा कि मंदिरों की बात करने वाली भाजपा अयोध्या, सालासर धाम और मेहंदीपुरधाम में चुनाव हार गई. उन्होंने सालासर बालाजी, नागौर के खरनाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों के लिए भी विकास कार्य स्वीकृत करवाने की मांग की. भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए मंदिर नहीं बनवाती है. हम जब मंदिरों की बात करते हैं. तो हमारा सिर श्रद्धा से झुक जाता है.