राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बालश्रम को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजाखेड़ा कस्बे में तीन अलग-अलग जगहों से बालश्रम करते हुए तीन बालकों को मुक्त कराया है. इसी के साथ पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, एसपी धौलपुर सुमित मेहरडा और एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम ने राजाखेड़ा में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बालश्रम करते हुए तीन बालकों को मुक्त कराया है. पुलिस ने मामले में दुकान संचालक द सम्भव मार्ट राजाखेड़ा, अर्पित फास्ट फूड सेंटर राजाखेड़ा और कंचन हलवाई की दुकान, टाउन चौकी के सामने के विरुद्ध बालश्रम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.