राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा पुलिस ने तीन बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, दर्ज किए मामले - 3 child labourers set free - 3 CHILD LABOURERS SET FREE

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. पुलिस ने इस मामले में दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए हैं.

3 child labourers set free
तीन बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 3:48 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बालश्रम को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजाखेड़ा कस्बे में तीन अलग-अलग जगहों से बालश्रम करते हुए तीन बालकों को मुक्त कराया है. इसी के साथ पुलिस ने दुकान संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.

मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, एसपी धौलपुर सुमित मेहरडा और एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम ने राजाखेड़ा में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बालश्रम करते हुए तीन बालकों को मुक्त कराया है. पुलिस ने मामले में दुकान संचालक द सम्भव मार्ट राजाखेड़ा, अर्पित फास्ट फूड सेंटर राजाखेड़ा और कंचन हलवाई की दुकान, टाउन चौकी के सामने के विरुद्ध बालश्रम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:अजमेर में बाल श्रम में लगे 6 बच्चों का रेस्क्यू, फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - Child labor in ajmer

कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह के साथ एएसआई वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल चंद्रपाल, थान सिंह, गीताराम, रामरूप, भवानी सिंह आदि मौजूद रहे. गौरतलब है कि बाल श्रम को लेकर अक्सर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है. बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है. हालांकि फिर भी पुलिस से बचकर चोरी छिपे बाल श्रम करवाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details