पलामू:झारखंड बिहार और यूपी के इलाके के आपराधिक गिरोहों को राजा नाम का व्यक्ति हथियार उपलब्ध करवा रहा है. राजा आपराधिक गिरोहों को 30 हजार में ऑटोमैटिक पिस्टल और सात हजार में देसी कट्टा के अलावा कई ऑटोमैटिक हथियार भी राजा उपलब्ध करवा रहा है.
पलामू पुलिस ने 29 अप्रैल को हरिहरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किया था. गिरफ्तार तस्कर बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. उस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हथियार तस्करी का पूरा नेटवर्क बिहार के बक्सर से संचालित हो रहा है. इसी नेटवर्क में एक बड़ा नाम राजा है.
पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाया है और राजा के बारे में कई जानकारी इकट्ठा की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजा बिहार के इलाके का रहने वाला है. राजा सभी तरह के हथियार झारखंड, बिहार और यूपी के आपराधिक गिरोह को उपलब्ध करवा रहा है. पिस्टल 30 हजार में, जबकि देसी कट्टा सात हजार में बेच रहा है.
कौन है राजा ? लिंक तलाश कर रही है पुलिस