उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से नहीं मिल पा रहीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह; कहा- मेरे दुश्मनों से आप मिल रहे, MLC अक्षय प्रताप ने किया पलटवार - Raja Bhaiya Wife

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी के बीच X पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भानवी सिंह ने लिखा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप हमारे आदरणीय हैं. लेकिन आप जिस शख्स से मिल रहे हैं वे हमारे और हमारी बेटी के साथ इकोनॉमिक फ्रॉड के मामले में आरोपी भी हैं. इसके बाद एमएलसी ने जवाब दिया. फिर अक्षय प्रताप को भानवी सिंह पर पलटवार किया.

Etv Bharat
सीएम योगी से नहीं मिल पा रहीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:38 PM IST

प्रतापगढ़: कुंडा से विधायक एवं जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह लगातार सुर्खियों में हैं. भानवी सिंह इस बार सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बड़ी बात कही है. इस पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला.

दरअसल, भानवी सिंह ने राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें अक्षय प्रताप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए X पर पोस्ट लिख रहे हैं.

बेटी के खिलाफ अक्षय प्रताप सिंह षड्यंत्र कर रहेःभानवी सिंह ने लिखा है, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप हमारे आदरणीय हैं. आप राज्य के मुखिया के नाते किसी से भी मिल सकते हैं. लेकिन आप जिस शख्स से मिल रहे हैं वे हमारे और हमारी बेटी के साथ इकोनॉमिक फ्रॉड के मामले में आरोपी भी हैं. इनके ऊपर आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में केस चल रहा है. लगातार मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ अक्षय प्रताप सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं.''

एफआईआर में झूठे आरोप लगाए गएःराजा भैया की पत्नी ने लिखा, ''मैंने आपसे मिलने का कई बार समय मांगा लेकिन नहीं मिल पाया बल्कि आपके नंबर से मुझे ब्लॉक भी कर दिया गया, जिसके माध्यम से मैं संपर्क करके अपॉइंटमेंट मांग रही थी. लगता है आपके अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं. जब मैं आपसे पहली बार मिली थी, उसके बाद से अधिकारियों ने मेरा सहयोग करने के बजाय प्रतिकूल रुख अपना लिया. मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर करवाई गई और एफआईआर में झूठे आरोप लगाकर मेरी बेटी को भी घसीट लिया गया. आईओ की भूमिका के बारे में भी मैंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन न्याय नहीं हुआ बल्कि उल्टे एफआईआर कर दी गई. मुख्यमंत्री जी आप हम सबके पूरे प्रदेश के मुखिया हैं.''

मैं संरक्षण और न्याय चाहती हूंःउन्होंने आगे लिखा है, ''मैं एक महिला भी हूं और आपको पता है कि आज भी महिलाओं के लिए संघर्ष कई गुना ज्यादा है. आपसे मैं संरक्षण और न्याय चाहती हूं. विनम्र अनुरोध है कि आप मुझे समय देने की कृपा करें. कृपया मेरी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये क्योंकि मेरे खिलाफ जिस तरह की साजिश रची जा रही है, उससे मेरी सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.''

राजनीति में आने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आएं: MLC अक्षय प्रताप

भानवी कुमारी सिंह के ट्वीट के बाद एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी ने बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुआ कहा है कि "भानवी कुमारी जी, जिस EOW की आप बात कर रही हैं उसी को लिखे शिकायती पत्र में स्वयं आपकी माता जी आपके चरित्र का बखान कर रही हैं. आपकी मां श्रीमती मंजुल सिंह ने लिखा है (हिन्दी अनुवाद):- भानवी कुमारी सिंह से मैंने रिश्ता तोड़ लिया है, वो मेरी संपत्ति हथियाने के लिए लगातार मुझे प्रताड़ित करती रहती है. जायदाद हथियाने के लिये भानवी ने मेरे साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है. उसने मेरी बेटी होते हुए भी मेरे साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया है, कि मैं आज भी लगातार आतंक और भय के साये में जी रही हूं.

सीएम योगी की छवि धूमिल करने का प्रयास बंद करेंः अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, "आप हमेशा महिला अधिकारों की दुहाई देती रहती हैं, चंद रुपयों के लिए अपनी मां को मारने पीटने में आपका हाथ नहीं कांपा? श्रीमती मंजुल सिंह महिला नहीं हैं? "माननीय मुख्यमंत्री जी की छवि और कार्यशैली बेद़ाग़ है, एक विरोधी राजनैतिक दल के इशारे पे उनकी छवि धूमिल करने का ये कुत्सित प्रयास बंद करें. राजनीति में आने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आयें, पर्दे के पीछे से छल और प्रपंच से कुछ हासिल नहीं होने वाला है."

सारा सच जिस दिन सामने आएगा बेनकाब हो जाएंगेः भानवी सिंह
वहीं, अक्षय प्रताप पोस्ट के जवाब में फिर भानवी सिंह ने X पर लिखा है 'अच्छा है आदरणीय योगी जी की बेदाग़ छवि के बारे में वह व्यक्ति बात कर रहा है, जिसका पूरा राजनीतिक करियर ही दाग़दार रहा है. जिस पत्र को आप मेरी मां के हवाले से पोस्ट कर रहे हैं, उसका स्रोत भी बता दीजिए. यह भी बता दीजिए कि मेरे ख़िलाफ़ और क्या-क्या साज़िश रच रहे हैं. गुमराह मत कीजिए आपका एक अपराध नहीं है. सारा सच जिस दिन सामने आएगा आपकी हर साज़िश अपने आप बेनक़ाब हो जाएगी.

मैं इतनी कमजोर नहीं हूं कि मुझे कोई हथियार बनाएः भानवी सिंह ने आगे लिखा है कि 'आप लोगों को गुमराह न कर सकें इसलिए इतना बताना ज़रूरी है कि अगर संपत्ति हथियाना होता तो मेरे आदरणीय पिता जी ने मुझे पॉवर ऑफ़ एटॉर्नी दे रखी थी. लेकिन अफ़सोस ! मैं भी किस व्यक्ति को बता रही हूं , जिसने न सिर्फ़ एक परिवार तबाह करने में शकुनि की भूमिका निभाई बल्कि अपने भय और आतंक से जनता को भी नहीं छोड़ा. आप एक महिला के चरित्र की बात कर रहे हैं वह भी समझ सकती हूँ. क्योंकि आपने एक नहीं कई महिलाओं का परिवार तबाह किया है। आपको बता दूं मैं इतनी कमजोर नहीं हूं कि मुझे कोई हथियार बनाए. आप अपनी चिंता कीजिए और राजनीति का लबादा ओढ़कर साज़िश का कारोबार करते रहिए.

पापियों के ख़िलाफ़ लड़ूंगी: भानवी सिंह ने आगे लिखा है कि 'मैंने महिला अधिकारों की बात की थी और करती रहूँगी. उन सभी पापियों के ख़िलाफ़ लड़ूंगी जो महिला को केवल भोग्य वस्तु समझते हैं. आप को दर्द होता है तो हो. आप डराकर चिट्ठियाँ लिखवाइये. आईओ को प्रभावित करिए. कुछ नहीं होगा सत्य अटल है. अभी तो कई तस्वीरें सच बयान करेंगी. इंतज़ार करिए. योगी जी मुख्यमंत्री के नाते पूरे प्रदेश के अभिभावक हैं, इसलिए मेरा निवेदन उनसे था और उन्हें तथ्य जानना भी ज़रूरी है. आप कम से कम उन्हें सर्टिफिकेट मत दीजिए. इकोनॉमिक फ्रॉड के आरोपी उनका बचाव करें वे यह कभी नहीं चाहेंगे.'

ये भी पढ़ेंःकुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का बड़ा बयान; कहा- हर झूठ को करूंगी बेनकाब

Last Updated : Sep 7, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details